Rajasthan APRO Exam Date 2022 राजस्थान जनसंपर्क अधिकारी परीक्षा तिथि – राजस्थान सहायक जनसंपर्क अधिकारी भर्ती 2022| Rajasthan APRO Bharti Exam Date 2022| RSMSS APRO Vacancy Exam Date Notification 2022 – राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने राजस्थान सहायक जनसंपर्क अधिकारी भर्ती की परीक्षा तिथि घोषित कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया है वे सभी अपनी तैयारी का रिविजन करना शुरू कर दे. Rajasthan APRO Exam 24 April 2022 को आयोजित करवाया जायेगा. इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट पर जारी किया गया है. नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए निचे डायरेक्ट लिंक दी है.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने राजस्थान सहायक जनसंपर्क अधिकारी के पदों पर भर्ती का Notification जारी कर दिया है| इस भर्ती के जरिये कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा कुल 76 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी. सहायक जनसंपर्क अधिकारी भर्ती का यह एक रिवाइज्ड नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इस भर्ती में गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए पद 69 पद जारी किये गये है और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 7 पदों पर भर्ती की जाएगी.
आपकी जानकारी के लिए बता दे की Rajasthan APRO Bharti के आवेदन 31 January 2022 से सुरु होगा और 14 February 2022 तक भरवाया गया था. इस भर्ती में बहुत से बेरोजगार युवाओं ने आवेदन किया है. ये सभी इसकी परीक्षा तिथि का इन्तेजार कर रहे थे. Rajasthan APRO Recruitment 2022 की Application Fee, Last Date, Age, Education Qualification आदि बातों की पूरी जानकारी नीचे दी गयी है.
Rajasthan APRO Bharti Exam Date 2022
Starting Date of Application | 31 January 2022 |
Last Date of Online Application | 14 February 2022 |
APRO Admit Card Release Date | 1 week before exam |
Exam Date | 24 April 2022 |
Rajasthan APRO Vacancy Details
Rajasthan APRO Vacancy में गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए पद 69 पद जारी किये गये है और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 7 पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों की संख्या में बदलाव भी किये जा सकते है इसकी जानकरी कर्मचारी चयन बोर्ड अपनी वेबसाइट पर दे देगा. अगर ऐसा कुछ भी किया जाता है तो.
- गैर अनुसूचित क्षेत्र – 69 Posts
- अनुसूचित क्षेत्र – 07 Posts
Total Posts – 76 Posts
Rajasthan APRO Recruitment 2022 Age Limit
राजस्थान सहायक जनसंपर्क अधिकारी भर्ती 2022 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की कम से कम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए और उम्मीदवार की अधिकतम आयु 40 वर्ष तक होनी चाहिए. इस भर्ती के लिए आयु की गणना 01 जनवरी 2022 को आधार मान कर किया जायेगा. और आयु में छुट हर केटेगरी के रिजर्वेशन प्रावधानों के अनुसार दी जाएगी.
- Minimum Age – 18 Years
- Maximum Age – 40 Years
Rajasthan APRO Recruitment 2022 Application Fee
Rajasthan APRO Recruitment में आवेदन करने के लिए सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अलग अलग आवेदन शुल्क रखी गयी है जिसकी विस्तृत जानकारी निचे दी गयी है:
- सामान्य वर्ग एवं क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) /अति पिछड़ा वर्ग (MBC) के आवेदक हेतु:- रूपये 450/-
- राजस्थान के नॉन क्रीमलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग (OBC) / अति पिछड़ा वर्ग (MBC) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के आवेदक हेतु :- रूपये 350 /-
- समस्त विशेष योग्यजन एवं राज्य के अनुसूचित जाति (SC)/अनुसूचित जनजाति (ST) के आवेदन हेतु :- रूपये 250/-
- सभी वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए से कम है, के लिए अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के समान ही परीक्षा शुल्क है:- रूपये 250/-
Rajasthan APRO Qualifications
राजस्थान जनसंपर्क अधिकारी भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास निम्नलिखित योग्यता होना जरुरी है:
- भारत में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या इसके समतुल्य, साथ में किसी प्रतिष्ठित समाचार पत्र कार्यालय में या राज्य सरकार अथवा भारत सरकार के जनसंपर्क विभाग में पत्रकारिता का 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
या
पत्रकारिता में डिग्री/ डिप्लोमा सहित स्नातक। हिंदी या अंग्रेजी में स्नातकोत्तर डिग्री धारकों को अधिमान दिया जाएगा।
- देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी का व्यावहारिक ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान।
How to Apply for Rajasthan APRO Recruitment 2022
Step 1. अभ्यर्थी अपने SSO ID एवं password से Login करेंगे। अगर आपका Rajasthan SSO ID नही बना हुआ है तो यहाँ पर क्लीक करें.
Step 2. इसके पश्चात् Dashboard पर Ongoing Recruitment में Rajasthan APRO Recruitment के Apply now link पर Click कर अपना आवेदन भरेगे।
Step 3. आवेदन पूर्ण रूप से भरने के बाद Next पर Click करने पर Application preview Page खुलेगा।
Step 4. अभ्यर्थी स्वयं अपने द्वारा भरे गये आवेदन की पुनः गहनता से जांच कर ले तथा यदि कोई त्रुटि रह जाती है तो अभ्यर्थी Update पर Click करके अपने आवेदन में संशोधन कर त्रुटियों को सही कर सकता है।
Step 5. अभ्यर्थी सही-सही आवेदन भरने के बाद Submit पर Click करें।
Step 6. आवेदक अपना आवेदन Submit करने के बाद OK पर Click करेगे।
Step 7. इसके बाद आवेदन में कोई संशोधन नहीं किया जा सकेगा। OK पर Click करने के बाद Pay Fees का Page खुलेगा।
Step 8. अभ्यर्थी अपनी श्रेणी के अनुसार परीक्षा शुल्क नेट बैकिंग / ए.टी.एम. कम डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड/ ई-मित्र के माध्यम से जमा करवा कता है।
Step 9. आवेदन भरने के बाद अभ्यर्थी आवेदन की हार्ड कॉपी मय रसीद आवश्यक रूप से प्राप्त करें।
Useful Links for Rajasthan APRO Exam Date 2022
APRO Exam Date Official Notification | Click here |
Revised Notification | Click here |
Apply Online | Click here |
Official Notification | Click here |
Official Website | Click here |